UPSSSC पीईटी क्वालीफाई कर पाएंगे या नहीं, देखें कट ऑफ लिस्ट

UPSSSC ने आफिशियल वेबसाइट पर PET परीक्षा की Answer key जारी कर दी है। परीक्षा का आयोजन 15 एवं 16 अक्टूबर को कराया गया था, जिसमें तक़रीबन 38 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था।

परीक्षा का आयोजन 15 एवं 16 अक्टूबर को 2-2 शिफ़्ट में किया गया था, जिसकी Answer Key विभागीय वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है।

Answer Key में दिए गए उत्तरों के बेस पर उम्मीदवार अपने अंको का अंदाज़ा लगा सकते हैं और यह भी देख सकते हैं, कि उन्हें PET के अन्तर्गत होने वाली किन भर्तियों में शामिल होने का मौक़ा दिया जा सकता है।

(UPSSSC)आयोग की ओर से की जाने वाली भर्तियों के लिए अलग अलग कट ऑफ जारी किया जाता है। यह प्राप्त आवेदनों एवं पीईटी में उम्मीदवारों के स्कोर के आधार पर तय किया जाता है।

उत्तर प्रदेश में UPSSSC की ओर से आयोजित की जाने वाली ग्रुप सी पदों पर भर्तियों के लिए PET (प्रारम्भिक आहर्ता परीक्षा) परीक्षा पास करना अनिवार्य है।

वर्ष 2021 में लेखपाल पदों के लिए अनारक्षित और OBC कैटेगरी का कट-ऑफ 62.96 रहा था।

वहीं, SC कैटेगरी के लिए कट-ऑफ 61.8 और ST के लिए 44.71 रहा था।

अगर इस वर्ष के कट ऑफ़ स्कोर पिछले वर्ष के स्कोर के आस पास ही रहने की उम्मीद है, उम्मीदवार Answer Key डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।